कालिका

कालिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कालिका के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली का छोटा रूप, छोटी काली

कालिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see काली

कालिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (पुराण) देवी का एक रूप, काली, कंकालिनी, चंडकाली, चंडिका

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार शुंभ और निशुंभ नामक दैत्यों के अत्याचारों से पीड़ित इंद्र आदि देवताओं की प्रार्थना पर इन देवी का आविर्भाव हुआ था। पहले इनका वर्ण काला था, इसी से इनका नाम कालिका पड़ा। यह उग्र भयों से रक्षा करती हैं, इस कारण इनका एक नाम उग्रतारा भी है। इनके सिर पर एक जटा है, इसी से ये एकजटा भी कहलाती हैं। इनके साथ आठ योगिनियाँ भी हैं, जिनके नाम ये हैं—महाकाली, रुद्राणी, उग्रा, भीमा, घोरा भ्रामरी, महारात्रि और भैरवी।

  • कालापन, कालिमा
  • बिछुआ नामक पौधा
  • मादा श्रृंगाल, शृंगाली, सियारिन
  • क़िस्तबंदी
  • जटामासी
  • शरीर पर के रोओं की पंक्ति, रोमावली
  • काकोली
  • मादा कौवा
  • एक छोटा काला पक्षी, श्यामा पक्षी, कृष्णसारिका
  • मेघ-घटा, मेघ-माला
  • सोने का एक दोष, सूबर
  • मट्ठे का कीड़ा
  • काली स्याही, मसी
  • सुरा, मदिरा, शराब
  • एक प्रकार की हर, काली हर
  • एक नदी
  • आँख की काली पुतली
  • आँख का काला तिल
  • कान की मुख्य नस
  • काली मिट्टी जिससे सिर मलते हैं
  • हल्की झड़ी, झींसी
  • बिच्छू
  • चार वर्ष की कन्या बालिका जो कन्या पूजन में दुर्गा रूप मानी जाती है
  • दक्ष की एक कन्या
  • रणचंडी
  • (जैन) चौथे अर्हंत की एक दासी
  • काला रंग

कालिका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कालिका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली, चण्डिका

कालिका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली देवी

कालिका के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली, चंडिका

    उदाहरण
    . कालिका बिहंगम के बाज हो।

  • अंधकार

    उदाहरण
    . मिटि जो गई निशि कालिका।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा