kaalnemi meaning in braj

कालनेमि

कालनेमि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कालनेमि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रावण का मामा जो उसका सहायक था और जिसे हनुमान जी ने मारा था

    उदाहरण
    . कालनेमि अरू उग्रसेन-कुल, उपज्यो कंस भुवाला।

कालनेमि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रावण का मामा एक राक्षस जो हनुमान जी को उस समय छलना चाहता था जब वे संजीवनी लाने जा रहे थे
  • एक दानव का नाम

    विशेष
    . इसने देवताओं को पराजित करके स्वर्ग पर अधिकार कर लिया था और अपने शरीर को चार भागों में बाँटकर सब कार्य करता था। अंत में यह विष्णु के हाथ से मारा गया और दूसरे जन्म में कंस हुआ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा