kaalyavan meaning in braj
कालयवन के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यवनों का एक राजा जिसे भगवान श्री कृष्ण ने मुचकुंद द्वारा भस्म करवाया था
कालयवन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हरिवंश के अनुसार यवनों का एक राजा जो यादवों का घोर शत्रु था और जिसे कृष्ण ने छल से मुचकुंद द्वारा भस्म करवा दिया था
विशेष
. इसे गार्ग्य ऋषि ने मथुरा वालों पर क्रुद्ध होकर उनसे बदला लेने के लिए गोपाली नाम की अप्सरा के गर्भ से उत्पन्न किया था। जरासंध के साथ इसने भी मथुरा पर चढ़ाई की थी। श्रीकृष्ण ने यह जानकर कि मथुरा वालों के हाथ से यह नहीं मारा जाएगा, एक चाल की कि उसके सेमने से भागकर वे एक गुफा में जाकर छिप गए जिसमें मुचकुंद नामक राजा बहुत दिनों से सो रहे थे। जब कालयवन ने गुफा के भीतर जा मुचकुंद को लात से जगाया, तब उन्हीं की कोपदृष्टि से वह भस्म हो गया।
कालयवन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा