कामबाण

कामबाण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कामबाण के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामदेव जी के पाँच बाण यथा— (1) मोहन (2) उन्मादन (3) संतापन (4) शोषण (5) निश्चेष्टीकरण, पाँच पुष्प बाण— (1) लाल कमल (2) अशोक (3) आम के बौर (4) चमेली (5) नील कमल

कामबाण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the fire of passion, the flowery arrows of Cupid

कामबाण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामदेव के ये पाँच बाण— मोहन, उन्मादन, संतापन, शोषण और निश्चेष्टकरण

    विशेष
    . बाणों को फूलों का मानने पर पाँच बाण ये हैं— लालकमल, अशोक, आम, चमेली और नील कमल।

कामबाण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा