काँड़ा

काँड़ा के अर्थ :

काँड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • दाँतों में लगनेवाला एक प्रकार का कीड़ा

    उदाहरण
    . काँड़ा के कारण दाँत सड़ जाते हैं ।

  • पेड़-पौधों, लकड़ी आदि में लगनेवाला एक प्रकार का कीड़ा

    उदाहरण
    . काँड़ा लगने के कारण यह लकड़ी खराब हो गई है ।

काँड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

काँड़ा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वह रस्सी जिसमें अनाज की दौनी के लिए बैल बांधे जाते हैं, छाजन के निमित एक वनस्पति

काँड़ा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पेड़ों का कृमि रोग विशेष ; लकड़ी का कीड़ा; दाँत का कीड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा