कांदा

कांदा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - काँदो, काँदौ

कांदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्याज की तरह गाँठ वाला गुल्म विशेष ; प्याज
  • कीचड़

    उदाहरण
    . जियहिं क्यों कमलिनि काँदो हीन ।

कांदा के हिंदी अर्थ

काँदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक गुल्म जिसमें प्याज की तरह गाँठ पडती है

    विशेष
    . विशेष — इसकी पत्तियाँ प्याज से कुछ चौड़ी होती हैं । यह तालों के किनारे होता है । वर्षा का जल पड़ने पर इसमें पत्ते निकलते और सफेद रंग के फूल ( धतूरे के फूल के ऐसे ) लगते हैं जिनके दलों पर पाँच छह खड़ी लाल धारियाँ होती हैं । इन धारियों के सिरों पर अर्धचंद्राकार पीले चिह्न होते हैं । इसकी गाँठ माडी ,देने के काम में आती है । इसे कँदली या कंदली भी कहते हैं । इनका संस्कृत नाम भी कंदली ही हैं ।

  • प्याज़

    उदाहरण
    . ज्याँ मझ काँदा छोंत जिम ।

कांदा के बघेली अर्थ

काँदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कन्दमूल, कीचड़ एक तरकारी का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा