kaa.ndhna meaning in hindi
काँधना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
उठाना, सिर परलेना, सँभालना
उदाहरण
. प्रीति पहाड भार जो काँधा । कित तेहि छूट लाइ जिय बाँधा । — जायसी ( शब्द) । . उठा बाँध जस सब गढ बाँधा । कीजै बेगि भार जस काँधा । — जायसी (शब्द) । १ -
ठानना, मचाना
उदाहरण
. भूषन भनत सिवराज तब किर्ति सम और की न किर्ति कहिबे को काँधियतु है । — भूषण (शब्द॰) । ३ . सुभुज मारीच खर त्रिसिर दूषन बालि दलत जेहि दूसरो सर न साँधो । आनि पर बाम, बिधि बाम तेहि राम सों सकत संग्राम दसकंध काँधो । तुलसी ( शब्द॰) । -
स्वीकार करना, अंगीकार करना
उदाहरण
. तिनहिं जीति रन आनेसु बाँधी । उठि सुत पितु अनुसासन काँधी । — तुलसी (शब्द॰) । ४ . जो पहिले मन मान न काँधे । परखे रतन गाँठि तब बाँधे । — जायसी ( शब्द॰) । -
भार सहना, अँगेजना, सहना
उदाहरण
. बिरह पीर को नैन ये सकैं नहीं पल काँध । मीत आइके तूँ इन्हैं रूप पीठि दै बाँध ।
काँधना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा