काँड़ी

काँड़ी के अर्थ :

काँड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक दुग्धपात्र|
  • दे. काँड़ि

Noun

  • a kind of milk-pot.

काँड़ी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओखली का वह गड्ढा जिसमें धान आदि डालकर मूसल से कूटते हैं
  • भूमि में गड़ा हुआ लकडी या पत्थर का तुकडा जिसमें धान कूटने के लिये गड्ढा बना रहता हैं
  • हाथी का एक रोग जिसमें उसके पैर के तलवे में गहरा घाव हो जाता है और उसको चलने फिरने में बडा कष्ट होता है, घाव में छोटे छोटे कीड़े भी रहते हैं

काँड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० कँड़िआ

  • पत्थर या कंकड़ों की बनी भूमि में गड़ी वस्तु जिसमें मूसल से चावल, दाल आदि छाँटते (दे०छाँटब) या कूटते हैं

काँड़ी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का पात्र जिसमें अनाज मूसल से काँड़ा जाता है, ओखली

काँड़ी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस की नली, जिससे पशुओं को दवाई या तरल पदार्थ पिलाया जाता है;

    उदाहरण
    . काँड़ी से पखेव पिआवल जाला।

Noun, Feminine

  • bamboo feeder to administer medicine to cattle.

काँड़ी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पशुओं को दवा आदि पिलाने का बाँस का चोंगा; भैंस का मादा बच्चा, काड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा