काँजिहाउस

काँजिहाउस के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी
  • अथवा - काँजी-हाउस, काँजीहौस

काँजिहाउस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मकान जहाँ खेती आदि को हानि पहुँचानेवाले अथवा इधर उधर बिना प्रयोजन घूमनेवाले चौपाए बंद किए जाते हैं, चौपायों के मालिक कुछ देकर अपने चौपायों को छुंड़ाते हैं
  • खेती आदि को हानि पहुँचाने वाले लावारिस चौपायों को बंद करने का स्थान

    उदाहरण
    . रावत अपनी गाय छुड़ाने के लिए काँजीहाउस गया है ।

  • खेती आदि को हानि पहुँचाने वाले लावारिस चौपायों को बंद करने का स्थान
  • खेती आदि को हानि पहुँचाने वाले लावारिस चौपायों को बंद करने का स्थान
  • वह सरकारी या अर्द्ध सरकारी पशु-शाला जहाँ लोगों के छूटे या बहके हुए पशु पकड़ कर रखे जाते हैं, आवारा या आज़ाद छोड़े हुए लावारिस जानवरों को बंद करने का सरकारी बाड़ा, मवेशीखाना, लावारिस पशुओं को बंद करने का बाड़ा

संज्ञा

  • खेती आदि को हानि पहुँचाने वाले लावारिस चौपायों को बंद करने का स्थान

काँजिहाउस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

काँजिहाउस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cattle pond

काँजिहाउस के कन्नौजी अर्थ

काँजी-हाउस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काइन-हाउस, मवेशीखाना, बेड़ाराशि, बाड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा