कांजी

कांजी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - हलुआ

कांजी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का खट्टा रस जो कई प्रकार से बनाया जाता है जिसमें अचार और बड़े आदि पड़ते हैं

    उदाहरण
    . पावक तें पारो काँजी छिपे ह विचारौ छीर ।

  • मट्ठा या दही

कांजी के हिंदी अर्थ

काँजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का खट्टा रस जो कई प्रकार से बनाया जाता है और जिसमें अचार और बड़े आदि भी पड़ते हैं, ऊख के रस (सिरका) में नमक राई आदि डालकर तैयार किया जाने वाला एक प्रसिद्ध पेय पदार्थ जो स्वाद में खट्टा होता है
  • मठ्ठे या दही का पानी, फटे हुए दूध का पानी, छाँछ

    उदाहरण
    . भरतहिं होइ न राजमद, बिधि हरिहर पद पाइ। कबहुँ कि काँजी सीकरनि छोरसिंधु बिनसाइ। . बिरचि मन बहुरी राचो आइ। टुटी जुरै बहूत जतननि करि तऊ दोष नहिं जाइ। करट हेतु की प्रीति निरंतर नोथि चोखाई गाइ। दूध फाटि जैसे भइ काँजी कौन स्वाद करि खाइ।

  • कै़दखाने में वह कोठरी जहाँ क़ैदियों को माँड खिलाया जाता है

कांजी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का खट्टा किया हुआ जल

कांजी के अवधी अर्थ

काँजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में डालकर कुछ फलों या गाजर आदि के टुकड़ों से बनी खटाई जो पाचक रूप से पी जाती है, खटाई

    उदाहरण
    . दूध दही ते जमत है, काँजी ते फटि जाय।

कांजी के कन्नौजी अर्थ

काँजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राई के घोल, सिरके आदि में जीरा, नमक आदि डालकर बनाया जाने वाला एक खट्टा पेय जो स्वादिष्ट एवं पाचक होता है

कांजी के कुमाउँनी अर्थ

काँजि, कँजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का खट्टा रस जो कई प्रकार से बनाया जाता है जिसमें अचार व बड़े आदि पड़ते हैं

कांजी के मैथिली अर्थ

काँजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए: हलुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा