kaa.np meaning in braj
काँप के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बांस आदि की पतली, लचीली तीली
- पतंग की धनुषाकार तीली; हाथी का दाँत ; कर्णफूल ; कलई, चूना
अकर्मक क्रिया
-
हिलना , थरथराना
उदाहरण
. तन भयो सिथल चरन काँपत ।
काँप के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस या किसी और चीज की पतली लचीली तीली जो झुकाने से झुक जाय
- पतंग या कनकौवे की वह पतली तीली जो धनुष की तरह झुकाकर लगाई जाती है
- सुअर का बाहर निकला हुआ दाँत; खाँग
- हाथी की दाँत
-
कान में पहनने का सोने का गहना
विशेष
. विशेष — यह पते के आकार का होता और पहनने पर हीला करता है । स्त्रियाँ इसे पाँच पाँचया सात सात करके कान की बाली में पहनती हैं । यह जड़ाऊ भी होता है । - करनफूल
- कलई का चूना
काँप के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कंपन काँड़ा के पत्तों का तेज़ किनारा
काँप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बांस की पहली लचीली तीली, कान का एक जेवर, सुअर का दांत
काँप के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कंपन, काँपने की क्रिया या भाव; बाँस की पतली तीली जिससे झाडू आदि बनाते हैं; पतंग की कमाची; धारदार पतली सींक; धारदार वस्तु; कुछ पौधों (ईख, सरकंडा आदि) की पत्तियों की तेज धार
काँप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा