काँसुला

काँसुला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

काँसुला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँसे का चौकोर टुकड़ा जिसमें चारों ओर गोल-गोल गड्ढ़े बने होते हैं, काँसे का बना एक उपकरण जो चौकोर होता है तथा जिसमें भिन्न-भिन्न आकार के छेद होते हैं, कँसुला

    विशेष
    . इस पर सुनार चाँदी-सोने आदि के पत्तर रखकर गोल करते हैं और कंठा, घुंडी आदि बनाते हैं।

    उदाहरण
    . काँसुले पर रखकर छोटी-बड़ी कटोरियों को गोल किया जाता है।

  • काँसे या गिलट का बना हुआ गहना

काँसुला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

काँसुला के बुंदेली अर्थ

काँसला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुनारों का एक औज़ार जिस पर पीटकर दाने उठाए जाते हैं

काँसुला के ब्रज अर्थ

कांसुला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँसे का चौकोर टुकड़ा जिस पर रखकर सुनार लोग सोने, चाँदी के पत्तरों को गोल बनाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा