काँट

काँट के अर्थ :

  • अथवा - काँटा, काँटो

काँट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सुई की भाँति नुकीले अंकुर जो किसी पेड़ की डालियों में निकल आते हैं और बड़े कठोर हो जाते हैं, काँटा

    उदाहरण
    . तिहि पंडे कहा चलिये कबहूँ जिहि काँटो लग पग पीर दुकोहों।

  • मोर, मुर्ग़ा, तीतर आदि पक्षियों के पंजे के ऊपर का काँटा जिससे वे लड़ते समय एक दूसरे को मारते हैं
  • मैंना आदि पक्षियों के गले में निकलने वाला काँटा
  • जीभ में निकलने वाली छोटी नुकीली फुंसियाँ
  • मछली पकड़ने की कटिया
  • कील, नाक का आभूषण विशेष

काँट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'काँटा'

    उदाहरण
    . भवँर भटैया जाहु जनि काँट बहुत रस थोर। आस न पूजै बासरा तासों प्रीति न जोर।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंग, मोरचा

    उदाहरण
    . दरिया सोना सोल्हवाँ काँट न लागै कोय।

काँट के कुमाउँनी अर्थ

काँटो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैसा
  • काँटा, तराजू

काँट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चुभने वाली पतली नुकीली वस्तु
  • किसी पेड़, पौधे ,फल आदि का नुकीला भाग
  • काँटा, सूई

काँट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सुई की भाँति नुकीले अंकुर जो किसी पेड़ की डालियों में निकल आते हैं और बड़े कठोर हो जाते हैं, काँटा
  • एक प्रकार का काँट की झाड़
  • मछली की हड्डी (काँट)
  • (काँट-सरि, कण्ठश्री) कंठ में पहनने का एक गहना

Noun

  • a thormy plant
  • thorn
  • spine of fish
  • an ornament worn round the neck

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा