काँवर

काँवर के अर्थ :

काँवर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बांस का एक मोटा कट्टा जिसके दोनों छोरों पर वस्तु लादने के लिये छिंके लगे रहते हैं और जिससे कंधे पर रखकर कहार आदि चलते हैं , बहँगी
  • एक डंडे को छोर पर बँधी हुई बाँस की टोकरीयाँ जिसमें यात्री गंगाजल ले जाते हैं

काँवर से संबंधित मुहावरे

काँवर के कन्नौजी अर्थ

काँवरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहँगी. 2. वह डंडा जिसके दोनों छोरों पर टोकरियाँ बाँधते हैं और उनमें गंगाजल आदि रखकर तीर्थयात्री ले जाते हैं, कभी-कभी अन्य सामान ढोने के काम में भी आती है

काँवर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यह लकड़ी की होती है इस पर घड़ा रखकर कहार पानी भरते हैं

काँवर के ब्रज अर्थ

काँवरि

स्त्रीलिंग

  • बहंगी , बाँस के दोनों सिरों पर वस्तु लादने के लिए छीकों से या कंडियों से युक्त साधन

    उदाहरण
    . रिझवारिन के मनों, मन भरि कांवरि लीन ना० ३/२६१

काँवर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बँहगी, तराजू जैसा दो डालियों का टोकरा जिसे कन्धे पर रखकर ले जाया जाता है;

    उदाहरण
    . सावन में भक्त लोग काँवर ले जाला।

Noun, Feminine

  • kaanvar, baskets slung on shoulder to carry a thing.

काँवर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बहँगीनुमा एक साधन जिसमें तीर्थों में पवित्र जल आदि रखकर ढोते हैं

  • किसी तीर्थस्थान में देवआदि पूजन या किसी कामना की सिद्धि के लिए काँवर ले जाने वाला तीर्थयात्री

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा