काम्य

काम्य के अर्थ :

काम्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'काँ-काँ'
  • झगड़ा जिसमें शब्दों से लड़ाई हो

विशेषण

  • जिसकी इच्छा हो, इच्छित

    उदाहरण
    . बिसरि गयो सब काम्य कर्म अज्ञान महादुख।

काम्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौवे का शब्द

काम्य के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौरता के खेल में कन्याएँ अपने भाइयों के नाम लेकर नौरता के गीत गाती हैं, इसे काँय डालना कहते हैं

    उदाहरण
    . उदा. अजय भैया की कुंअर लड़ायती नारे सुआटा, लो.गी.

काम्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वांछनीय, इष्ट, प्रिय
  • (एहन धार्मिक कृत्य) जे कोनो इच्छाविशेषक पूर्त्यर्थ कएल जाए, अनिवार्यतः नहि एच्छिक

Adjective

  • desirable.
  • (religious fuction) to be done for fulfilment of any wish without any compulsion.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा