kaapaal meaning in hindi

कापाल

  • स्रोत - संस्कृत

कापाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन अस्त्र

    उदाहरण
    . वारुनास्त्र क्रौचास्त्र हयग्रीवास्त सुहाये। कंकालहु कापाल मुसल ये दोऊ आये।

  • बायबिडंग

    विशेष
    . एक लता जो हिमालय पर्वत, लंका और बर्मा में होती है। यह औषध के काम आती है।

  • एक प्रकार की संधि जिसे करने वाले पक्ष एक-दूसरे के समान स्वत्व को स्वीकार करते हैं

    विशेष
    . प्राचीन भारतीय राजनीति में ऐसी पारस्परिक संधियाँ होती थीं जिनमें दोनों पक्षों के अधिकार समान माने जाते थे।

  • कापालिक
  • एक प्रकार का कोढ़

विशेषण

  • कपाल-संबंधी
  • भिक्षुक का सा, भिक्षुक-संबंधी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा