कारख़ाना

कारख़ाना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कारख़ाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a factory, workshop
  • mill

कारख़ाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ व्यापार के लिए कोई वस्तु बनाई जाती है, जैसे—पुतलीघर, करघा, छापाख़ाना इत्यादि

    उदाहरण
    . इस कारख़ाने के श्रमिकों ने हड़ताल कर दी है।

  • कारोबार, कामकाज, व्यवसाय

    उदाहरण
    . थोड़े ही दिनों में उन लोगों ने धीरे-धीरे अपना कारख़ाना फैलाया।

  • घटना, दृश्य, मामला

    उदाहरण
    . वहाँ अजीब कारख़ाना नज़र आया।

  • क्रिया, व्यापार

    उदाहरण
    . वहाँ दिन भर यही कारख़ाना लगा रहता है।

  • कार्यालय

कारख़ाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कारख़ाना के बज्जिका अर्थ

कारखाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्पाद हेतु जहाँ काम किया जाता है, फै़क्ट्री

कारख़ाना के बुंदेली अर्थ

कारखाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ कोई वस्तु व्यापार के लिए बनाई जाए

कारख़ाना के ब्रज अर्थ

कारखाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ व्यापार के लिए कोई वस्तु बनाई जाती है, जैसे—छापाख़ाना

    उदाहरण
    . जीव अति ऊबा या अजवा कारखाना है।

कारख़ाना के मैथिली अर्थ

कारखाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्यशाला

Noun, Masculine

  • workshop, factory

अन्य भारतीय भाषाओं में कारख़ाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कारखाना - ਕਾਰਖਾਨਾ

गुजराती अर्थ :

कारखानुं - કારખાનું

उर्दू अर्थ :

कारख़ाना - کارخانہ

कोंकणी अर्थ :

कारखानो

कारख़ाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा