kaartik meaning in english
कार्तिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see कातिक
कार्तिक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक चांद्र मास जो क्वार और अगहन के बीच में पड़ता है, चांद्र संवत् का आठवाँ और सौर संवत् का सातवाँ महीना, वह चांद्र मास जो अंग्रेज़ी महीने के अक्टूबर और नवंबर के बीच में आता है
विशेष
. जिस दिन इस मास की पूर्णिमा पडती है, उस दिन चंद्रमा कृत्तिका नक्षत्र में रहता है, इसी से इसका यह नाम पड़ा है।उदाहरण
. कार्तिक में दीवाली धूम-धाम से मनाई जाती है। - वह संवत्सर जिसमें बृहस्पति कृत्तिका या रोहणी नक्षत्र में हो, बार्हस्पत्य वर्ष
- शिव के बड़े पुत्र कुमार स्कंद अर्थात् कार्तिकेय का एक विशेषण
कार्तिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकार्तिक के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्विन के बाद का महीना
- वह संवत्सर जिसमें कृत्तिका या रोहिणी नक्षत्र में हो, बार्हस्पत्य वर्ष
कार्तिक के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चांद्र संवत् का आठवाँ महीना
- कार्तिकेय
Noun, Masculine
- 8th month
- Lord Skanda
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा