kaarysam meaning in hindi
कार्यसम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
न्याय में 24 जातियों में से एक
विशेष
. इसमें प्रतिवादी वादी के इस कथन पर कि प्रयत्न से उत्पन्न कार्य अनित्य है, प्रयत्न द्वारा उत्पन्न कार्यों की अनेक- रूपता की दलील देता है जो वादी का पक्ष खंडन करने में असमर्थ होती है । जैसे नैयायिक कहता है कि प्रयत्न से उत्पन्न कार्य होने के कारण शब्द अनित्य है । इसपर प्रतिवादी या मीमांसक कहता है कि प्रयत्न से उत्पन्न कार्य अनेक प्रकार के होते है; जैसे कुआँ खोदने से जल निकलता हो; तो क्या जल कुआँ खोदने के पहले नहीं था? इसी को कार्यसम या कार्यविशेष कहते हैं । इसपर वादी कहता है किं व्यवधान के हटने से अभिव्यक्ति होती है, उत्पत्ति नहीं होती, शब्द की उत्पत्ति होती है, अभिव्यक्ति नहीं । अनुपलब्धि- कारण या व्यवाधान के दूर करने के प्रयत्न को कारणत्व नहीं होता ।
कार्यसम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा