kaashii meaning in hindi
काशी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
उत्तरीय भारत की एक नगरी जो वरुणा और अस्सी नदी के बीच गंगा के किनारे बसी हुई है और प्रधान तीर्थस्थान भी है , वारणसी , बनारस
विशेष
. काशी शब्द का सबसे प्राचीन उल्लेख शुक्लयजुर्वेदीय शतपथ ब्राह्नण और ऋग्वेद के कौशीतक ब्राह्मण के उपनिषद् में पाया जाता है । रामायण के समय में भी काशी एक बड़ी समृद्ध नगरी थी । ईसा की ५वीं शताब्दी में जब फाहियान आया था, तब भी वाराणसी एक विस्तृत प्रदेश की प्रसिद्ध नगरी समझी जाती थी । यह सात प्रसिद्ध तीर्थपुरियों में गिनी गई है ।
काशी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकाशी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकाशी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वाराणसी जिसमें गोली छर्रा तथा बारूद भरी रहती है
काशी के गढ़वाली अर्थ
काशि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काशी, वाराणसी, उत्तर भारत की एक प्रसिद्ध तीर्थ नगरी
Noun, Feminine
- Kashi a sacred and renowned city in northern India, also known as Banaras or Varanasi.
काशी के ब्रज अर्थ
कासी
स्त्रीलिंग
-
उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध नगर, जिसके अन्य नाम वाराणसी और बनारस भी हैं छी० ४३/
उदाहरण
. कहा करों जाइ कासी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा