kaashtkaar meaning in english

काश्तकार

काश्तकार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

काश्तकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cultivator, farmer, tenant

काश्तकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेती-बाड़ी करने वाला व्यक्ति, किसान, कृषक, खेतिहर
  • वह मनुष्य जिसने ज़मींदार को कुछ वार्षिक लगान देने की प्रतिज्ञा करके उसकी ज़मींन पर खेती करने का स्वत्व अर्थात् अधिकार प्राप्त किया हो

    विशेष
    . साधारणतः काश्तकार पाँच प्रकार के होते हैं, शरह-मुअय्यन, दख़ीलकार, गै़र दख़ीलकार, साकितुल—मालकियत और शिकमी। शरह- मुअय्यन वे हैं जो दवामी बंदोबस्त के समय से बराबर एक ही मुकर्रर लगान देते आए हों। ऐसे काश्तकारों की लगान बढ़ाई नहीं जा सकती और वे बेदख़ल नहीं किए जा सकते। दख़ीलकार वे हैं जिन्हें बारह वर्ष तक लगातार एक ही ज़मीन जोतने के कारण उन पर दख़ीलकारी का हक प्राप्त हो गया हो और जो बेदख़ल नहीं किए जा सकते। गैर दख़ीलकार वे हैं जिनकी काश्त की मुद्दत बारह वर्ष से कम हो। साकितुल मालकियत वह है जो उसी ज़मीन पर पहले ज़मींदार की हैसियत से सीर करता रहा हो। शिकमी वह है जो किसी दूसरे काश्तकार से कुछ मुद्दत तक के लिए ज़मीन लेकर जोते।

काश्तकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काश्तकार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृषक, खेती करने वाला।

अन्य भारतीय भाषाओं में काश्तकार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

काश्तकार - کاشتکار

पंजाबी अर्थ :

वाहीवान - ਵਾਹੀਵਾਨ

काश्तकार - ਕਾਸ਼ਤਕਾਰ

गुजराती अर्थ :

किसान - કિસાન

खेडूत - ખેડૂત

कोंकणी अर्थ :

शेतकारी

शेतकामती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा