kaashyap meaning in hindi

काश्यप

काश्यप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

काश्यप के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • काश्यप प्रजापति के वंश या गोत्र का, कश्यप संबंधी
  • जैनमतानुसार महास्वामी के गोत्र का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बौद्धमतानुसार एक बुद्ध जो गौतम बुद्ध से पहले हुए थे
  • रामचंद्र की सभा के एक सभासद
  • कणाद मुनि
  • एक प्रकार का मृग
  • एक गोत्र का नाम जो कश्यप ऋषि के वंशजों में चला, कश्यप ऋषि का गोत्र
  • एक मुनि का नाम
  • विषविद्या का एक विद्वान् जिसका उल्लेख महाभारत में विस्तार से हुआ है

    विशेष
    . कहा गया है कि जब शमीक के पुत्र शृंगी ऋषि ने राजा परीक्षित को सातवें दिन तक्षक द्वारा डस लिए जाने का शाप दिया तब धन के लोभ से उन्हें बचाने के लिए यह ब्राह्मण हस्तिनापुर चल दिया। रास्ते में तक्षक से उसकी भेंट हो गई। तक्षक के पूछने पर इसने हस्तिनापिर जाने का प्रयोजन उसे बता दिया। इसकी सामर्थ्य की परीक्षा लेने के लिए उसने एक विशाल वट वृक्ष को जाकर डस लिया। उसमें विष के प्रभाव से ज्वालाएँ उठने लगीं। उसके जल जाने पर उसकी राख हाथ में लेकर ब्राह्मण ने मंत्र पढ़ा और वह वृक्ष फिर उसी प्रकार ज्यों का त्यों हो गया। यह देकर तक्षक ने बहुत सा धन देकर उस ब्राह्मण को वहीं से लौटा दिया।

  • धर्म-ग्रंथों के अनुसार एक देवता जो सूर्य के सारथी हैं
  • मांस

काश्यप के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कश्यप ऋषिक सन्तान

Adjective

  • descended from the sage kashyap

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा