Thap meaning in hindi
ठप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुले हुए ग्रंथ को एकाएक बंद करने से उत्पन्न शब्द या ध्वनि
- किसी कार्य या ब्यापार का पूरी तरह बंद रहना या रुक जाना, क्रि॰ प्र॰—करना, —रहना, —होना
ठप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएठप के अंगिका अर्थ
क्रिया
- बंद हो जाना, रूकना, अवरोध, बूंद
ठप के अवधी अर्थ
संज्ञा
- गिरने की आवाज
ठप के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंद हो जाने का भाव, जो पूरी तरह बंद हो गया हो. 2. ठप से गिरने की आवाज
ठप के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- रुका हुआ, समाप्त, बन्द (ठप्प)
ठप के मगही अर्थ
संज्ञा
- पानी की बूंद आदि टपकने का शब्द
ठप के मैथिली अर्थ
विशेषण
- स्तब्ध, अवरुद्ध स्थगित
Adjective
- stopped.
ठप के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठपकारना, थपकी देना, ठप करना, रोकना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा