kaayam meaning in hindi
कायम के हिंदी अर्थ
विशेषण
- ठहरा हुआ , स्थिर
- स्थापित , जैसे, स्कुल कायम करना , शतरंग में मोहरा कायम करना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- निर्धारति , निश्चित , मुकर्रर , जैसे, हद कायम करना
- जो बाजी बराबर रहे, जिसमें किसी पक्षकी हार जीत न हो
कायम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकायम से संबंधित मुहावरे
कायम के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- स्थिर. 2. खड़ा हुआ, ठहरा हुआ
कायम के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- ठहरा हुआ
कायम के मगही अर्थ
विशेषण
- स्थित; वर्तमान; स्थिर; निर्धारित
कायम के मालवी अर्थ
विशेषण
- स्थिर, टिकाऊ, अटल, दृढ़, मज़बूत।
अन्य भारतीय भाषाओं में कायम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
काइम - ਕਾਇਮ
गुजराती अर्थ :
कायम - કાયમ
उर्दू अर्थ :
क़ाइम - قائم
कोंकणी अर्थ :
कायम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा