कायफल

कायफल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कायफल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध वृक्ष जिसकी सुगंधित छाल दवा और मसालों के काम में आती है

    विशेष
    . यह वृक्ष हिमालय के कुछ गरम स्थानों में पैदा होता है। आसाम के खासिया नामक पहाड़ पर और बर्मा में भी यह बहुत होता है।

  • एक उत्तेजक, संकोचक, कृमिनाशक, छाती में जमे हुए वात व कफ़ को दूर करने वाली तथा अतिसार एवं नपुंसकता को दूर करने वाली औषधि; (बाक्स मर्टल)
  • एक वृक्ष का फल

    उदाहरण
    . कायफल दवा के काम में आता है।

कायफल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कायफल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसकी छाल दवा के तौर पर काम लाई जाती है, कायफल

कायफल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक दवाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा