kabaDDii meaning in braj
कबड्डी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बालकों का एक खेल , कबड्डी
उदाहरण
. हिम्मति बड़ी के कबड़ी के खेलवारन लौं ।
कबड्डी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a typical outdoor Indian game
कबड्डी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रसिद्ध भारतीय खेल जिसमें दो दल होते हैं, लड़को के एक खेल का नाम
विशेष
. इसमें लड़के दो दलों में होकर मैदान में मिट्टी का एक ढुह बनाने हैं जिसे पाला या डाँडमेंड़ कहते हैं । फिर एक दल पाले के एक ओर और दूसरा दूसरी ओर हो जाता है । एक लड़का एक ओर से दूसरी ओर 'कबड्डी कबड्डी' कहता हुआ जाता है और दूसरे दल के लड़कों को छूने की चेष्टा करता है । यदि वह लड़का किसी दूसरे दल के लड़के को छूकर पाले के इस पार बिना साँस तोड़े चला आता है, तो दूसरे पक्ष के वे लड़के जिन जिनको इसने छुआ था, मर जाते हैं । अर्थात् खेल से अलग हो जाते हैं । यदि इसे दूसरे दल के लड़के पकड़ लें और उसकी साँस उनेक हद्द में ही टूट जाय तो उलटा वह मर जाता है । फिर दूसरे दल से एक लड़का पहले दल की ओर 'कबड्डी कबड्डी' करता जाता है । यह तब तक होंता रहता है जबतक किसी दल के सब खिलाड़ी शेष नहीं हो जाते । मरे हुए लड़के तबतक खेल से अलग रहते हैं जबतक उनके दल का कोई लड़का विपक्षी के दल के लड़को में से किसी को न मार डाले । इसे वे जीना कहते हैं । यह जीना भी उसी क्रम से होता है जिस क्रम से वे मरे थे । - काँपा , कंपा
कबड्डी से संबंधित मुहावरे
कबड्डी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रसिद्ध खेल; सी० ह०; गबड्डी
कबड्डी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक खेल विशेष
कबड्डी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का खेल जो बनाकर खेला जाता है जिसमें एक दल का एक लड़का किसी एक लम्बी सी तुकबन्दी का इस प्रकार उच्चारण करता है कि उसकी साँस न टूटने पाये दूसरे दल की सीमा में प्रवेश करता है वह जाकर अपनी साँस को तोड़े बिना जितने खिलाड़ियों को छू लेता है उतने सब मार या हारे हुए माने जाते हैं और वे खेल के मैदान से अलग हो जाते हैं, इसके विपरीत यदि उसकी साँस टूट गयी और उस समय प्रतिपक्षी दल के किसी खिलाड़ी ने उसे छू लिया तो उसे स्वयं से प्रथक होना पड़ता है
कबड्डी के मैथिली अर्थ
कबडी
संज्ञा
- एक खेल
Noun
- an Indian outdoor game.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा