kabandh meaning in english
कबंध के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a torso
कबंध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीपा , कंडल
- धूमकेतु, बादल , मेघ
- पेट , उदर
- जल
-
बिना सिर का धड़ , रुंड
उदाहरण
. कूदत कबंध के कदंब बंब सी करत धावत देखावत हैं लाघौ राम बान के । तुलसी महेश विधि लोकपाल देवगण देखत विमान चढ़े कौतुक मसान से । -
एक दानव जो देवी का पुत्र था
विशेष
. इसका मुँह इसके पेट में था । कहते हैं, इंद्र ने एक बार उसे वज्र से मारा था और इसके सिर और पैर इसके पेट में घुस गए थे । इसे पूर्वजन्म का नाम विश्वावसु गंधर्व लिखा है । रामचंद्र जी से और इससे दंडकारण्य में युद्ध हुआ था । रामचंद्र जी ने इसके हाथ काटकर इसे जीता ही जमीन में गाड़ दिया था । ७उदाहरण
. आवत पंथ कबंध निपाता । तेहि सब कही सीय की बात । - (पुराण) राहु नामक ग्रह जिसका सिर कट चुका था
-
एक प्रकार के केतु
विशेष
. ये संख्या में 96 हैं और आकृति में कबंध से बतलाए गए हैं । ये काल के पुत्र माने गए हैं और इन के उदय का फल दारुण बतलाया गया है । - एक गंधर्व का नाम
- एक मुनि का नाम
कबंध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकबंध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकबंध के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
धड़
उदाहरण
. धाय धाय धरनि कबंध धमकत हैं । -
सिर कटा राक्षस जिसे राम ने मारा था
उदाहरण
. कामद कबंध रिपु हीको ले उमहिये ।
कबंध के मैथिली अर्थ
कबन्ध
संज्ञा, आलंकारिक
- मुण्डहीन धड़
Noun, Classical
- beheaded body, torso.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा