कबीर

कबीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कबीर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक संत, हिन्दी कवि, एक दार्शनिक

Noun, Masculine

  • a great saint, a Hindi poet, a philosopher.

कबीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a great mediaeval Hindi poet
  • a type of peculiar folk songs (sp. prevalent in U.P. and Bihar) abounding in obscene language

कबीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध वैष्णव भक्त का नाम, एक प्रसिद्ध निर्गुण ज्ञानमार्गी संत

    उदाहरण
    . कबीर की रचनाएँ उपदेशक हैं ।

  • एक प्रकार का गीत या पद जो होली में गाया जाता है और प्रायः अश्लील होता है

    उदाहरण
    . अररर कबीर । तब के बाभन वे रहे पढ़ने बेद पुरान । अब के बाभन अस भये जो लेत घाट पर दान । भला हम साँच कहै में ना डरबै ।


विशेषण

  • जो बहुत बड़ा या अच्छा हो, श्रेष्ठ, बड़ा, जैसे अमीर कबीर

    उदाहरण
    . अल्ला है वह कबीर उल् अकबर । याने बुजुर्ग है वह बरतर ।

कबीर के अवधी अर्थ

कबीरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गीत जो देहाती फागुन में गाया करते हैं और जिसमें प्रायः गाली- गलौज होता है। इसके अंत में "कबीर अररर......"होता है

कबीर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध निर्गुणवादी संत, हिंदी के प्रसिद्ध कवि (समय अनुमानतः 1456-1575) 2. एक प्रकार की गीत, जिसे गाँव में फागुन में गाया जाता है, जिसमें गाली-गलौज होता है

कबीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली के अवसर कहे जाने वाले अश्लील, फूहड़ और खरे खोटे अर्थ वाले दोहे अथवा पद्य, प्रसिद्ध हिन्दी कवि, प्रसिद्ध भक्त कबीर द्वारा चलाया गया सम्प्रदाय, बड़ा, श्रेष्ठ

कबीर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • निर्गुणवादी ज्ञानाश्रयी धारा के कवि और संत
  • एक प्रकार का अश्लील गीत अथवा पद जो होली पर गाया जाता है
  • श्रेष्ठ , बड़ा

कबीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक सन्त कवि

Noun

  • a great reformist saint poet.

कबीर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध निर्गुणी भक्त कवि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा