कबरा

कबरा के अर्थ :

कबरा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चितकबरा

कबरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • spotted, mottled

कबरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • सफेद रंग पर काले, लाल पीले आदि दागवाला , जिसके शरीर का रंग दोरंगा हो , चितला

    उदाहरण
    . कलुआ कबरा मोतिया झबरा बुचवा मोहिं देखावै ।

  • कल्माष , शब्बला , अबलक

    विशेष
    . इस रंग के लिये यह आवश्यक है कि या तो सफेद रंग पर काले, पीले, लाल आदि दाग हों या काले पीले, लाल आदि रंगों पर सफेद दाग हों ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • करील की जाति की एक प्रकार की फैलनेवाली झाड़ी जो उत्तरी भारत में अधिकता से पाई जाती है कैर

    विशेष
    . इसके फल खाए जाते हैं उनसे एक प्रकार का तेल निकाल जाता है । इसका व्यवहार ओषधि के रूप में भी होती है ।

कबरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चितकबरा, उजला रंग पर काले धब्बा

कबरा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • काले और लाल रंग का

कबरा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें देसरे रंग के दाग या धब्बे हों, चितकबरा

कबरा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • चितकबरा

Adjective

  • spotted, speckled.

कबरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसके देह पर दुरंगे धब्बे हो, दो रंग के धब्बों वाला, सफेद रंग पर काले, लाल, पीले रंग के दाग वाला चितला

कबरा के मगही अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कबरी (प्रा. कब्बर) उजले रंग पर दूसरे रंग का धब्बा वाला (मवेशी), चितकबरा; एक से अधिक रंगों वाला; उखाड़ा हुआ

कबरा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बहुरङ्गी, चितकबरा

Adjective

  • multicolour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा