कबूतरख़ाना

कबूतरख़ाना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कबूतरख़ाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की खानेदार अलमारी जिसमें बहुत-से पालतू कबूतर रखे जाते हों, कबूरतों का बड़ा दरबा
  • कबूतरों को रखने का दरबा

    उदाहरण
    . कबूतर कबूतरख़ाने में दाना चुग रहे हैं ।

  • कबूतर रखने या पालने का स्थान, काबुक, एक प्रकार की कई ख़ानों का दरबा जिसमें बहुत से कबूतर पाले या रखे जाते हैं

कबूतरख़ाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कबूतरख़ाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pigeon house, pigeon hole
  • dovecot

कबूतरख़ाना के कन्नौजी अर्थ

कबूतर खाना

  • कबूतर रखने का दरबा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा