कचकच

कचकच के अर्थ :

कचकच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाग्युद्ध , बकवाद , झकझक , क्रि॰ प्र॰ करना , —मचाना , — लगाना , —होना

कचकच के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कचकच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाद, झूठा, झगड़ा खाने में कंकड़ आना

कचकच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चिड़ियों के बोलने का शब्द; व्यं० कटु अथवा झगड़े वाले शब्द

कचकच के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाद-विवाद, तकरार

Noun, Masculine

  • wrangling, an altercation.

कचकच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बकवाद, झगड़ा, बकझक

कचकच के ब्रज अर्थ

कचमच

स्त्रीलिंग

  • बकबक , झकझक , व्यर्थ की कहा-सुनी

कचकच के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काटने या चबाने का शब्द; बकवाद; तर्क-विर्तक, झमेला, हरहर-किचकिच;

कचकच के मैथिली अर्थ

विशेषण, ध्वन्यनुकरण

  • बालुक सूक्ष्म कणसँ मिश्रित (खाद्य)
  • उत्तेजित (मन)

Adjective, Onomatopoeia

  • (food) gritty, sandy.
  • irritated, perturbed (mind).

कचकच के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ का विवाद, लड़ाई- झगड़ा, किचकिच।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा