kacaraii meaning in hindi
कचरई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का अमौवा रंग जो आम की कचरी के रंग का सा अर्थात् हरापन लिये हुए बादामी होता है
विशेष
. इसकी चाह लोग रंग के लिये उतनी नहीं करते जितनी सुगंध के लिये करते हैं । बड़े बड़े आदमियों के लिहाफ और रजाई के अस्तर इक रंग में प्रायः रँगे जाते हैं । पहले कपड़े को हल्दी के रंग में रँगकार हर्रे के जोशांदे में ड़ुबाते हैं । इसकी पीछे उसे कसीस में ड़ुबोकर फिटकिरी मिले हुए अनार के जोशांदे में रँगते हैं । इस रंग के तीन भेद होते हैं— संदली, सूफीयानी और मलयगिरि ।
कचरई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा