कच्ची

कच्ची के अर्थ :

कच्ची के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • कच्चा, अपरिपुष्ट

    उदाहरण
    . इस लौंडे की उम्र अभी कच्ची है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्ची रसोई , केवल पानी में पकाया हुआ अन्न , अन्न जो दूध या घी में न पकाया गया हो , 'पक्की' का प्रतिलोम शब्द , सखरी , जैसे,—हमारा उनका कच्ची का व्यवहार है

    विशेष
    . द्विजातियों में लोग अपने ही संबंध या बिरादरी के लोगों के हाथ की कच्ची रसोई खा सकते हैं ।

कच्ची से संबंधित मुहावरे

कच्ची के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपक्व, न पकी हुई, घी या दूध में न

कच्ची के अवधी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • न पकी हुई; घी में न पकाई हुई (रसोई); अशिष्ट (बात)

संज्ञा

  • पानी में पकाई रसोई

    उदाहरण
    . हम यनके हाथे क कच्ची न खाब

  • मैं इसके हाथ की कच्ची (रसोई) न खाऊँगा; पूरी कचौरी आदि को पक्की कहते हैं

कच्ची के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • न पकी हुई. 2. घी में न पकाई हुई रसोई

कच्ची के कुमाउँनी अर्थ

कच्चि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्ची 'कच्ची अकल' 'नासमझी'

कच्ची के गढ़वाली अर्थ

कच्चि

अव्यय

  • कच्चा ही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देशी शराब, कच्ची रसोई, वह खाना जो घी-तेल में न तला गया हो
  • पुराने समय की एक भारतीय मुद्रा

Inexhaustible

  • un-ripped or uncooked.

Noun, Feminine

  • a coin of olden period.
  • country liquor, unfried food.

कच्ची के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • अधपका, जिसके पकने में कसर हो, हरा कच्चा

कच्ची के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अपरिपक्व , कच्ची

    उदाहरण
    . सचीहू मैं रचना कची है करतार की ।

कच्ची के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भोजन जो तेल, घी, में तलकर या छानकर तैयार नहीं किया गया हो; अप्रमाणित तौल या बटखारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा