कचोट

कचोट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कचोट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दुख, अनुताप

Noun

  • pain, regret, repentance.

कचोट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lingering agony
  • smarting pain

कचोट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रह रहकर बार बार होनेवाली वेदना, कचोटने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . उसे देखने के लिये उठता हुदय कचोट ।

कचोट के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मन मशोसना, पछताना,अफसोश करना

कचोट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीड़ा, दु:ख देना, पीड़ा देना

कचोट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक, सकर्मक

  • पीड़ा, दुःख
  • दुःख देना , पीड़ा देना
  • व्याकुल होना

    उदाहरण
    . प्रान सुजान के गान-विधे घट लोटें परे, लगि तान कचोट ।

कचोट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कुचल जाने के कारण बना घाव; वेदना; मन की पीड़ा

कचोट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा