kachrii meaning in bundeli
कचरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंचरी के फल, कचरिया
कचरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- Cucumis madraspatanus (a small fruit of the melon family)
कचरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ककड़ी की जाति की एक बेल जो खेतों में फैलती है , पेंहटा , पेहँटुल , गुरम्हीं , सेंधिया
विशेष
. इसमें चार पाँच अंगुल के छोटे छोटे अंड़ाकर फल लगते हैं जो पकने परपील और खटमीठे होता हैं । कच्चे फलों को लोग काटकर सुखाते हैं और भूनकर सोंधाई या तरकारी बनाते हैं । जयपुर की कचरी खट्टी बहुत होती हैं और कड़ुई कम । पच्छिम में सोंठ और पानी में मिलाकर इसकी चटनी बनाते हैं । यह गोश्त गलाने के लिये उसमें ड़ाली जाती हैं । २ - कचरी या कच्चे पेंहटे के सुखाए हुए टुकड़े
-
सूखी कचरी की तरकारी
उदाहरण
. पापरबरी फुलौरी कचौरी । कूरबरी कचरी औ मिथौरी । -
काटकर सुखाए हुए फल मूल आदि जो तरकारी के लिये रखे जाते हैं
उदाहरण
. कुँदरू और ककोड़ा कौर । कचरी चार चचेड़ सौरे । - छिलकेदार ढ़ाल
- रुई का बिनौला या खूद
कचरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दाल को भिंगाकर पीसा हुआ पकोड़ी
कचरी के गढ़वाली अर्थ
- देखिए : कचमोळि
कचरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दरबार , सभा ; न्यायालय ; कार्यालय
-
बरसाती फल जो सुखाकर और तलकर खाया जाता है
उदाहरण
. कचरी चारु चिचीड़ा सौर। -
रुई का बिनौला ; छिलकेदार दाल ; कचौरी
उदाहरण
. कचरी बराबरी को चामर न भात नीको ।
कचरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हरा चना;
उदाहरण
. कचरी के रंग हरिअर होला।
Noun, Feminine
- green chickpea.
कचरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- चना, मटर आदि की हरी छींमी; हरी छींमी से छुड़ाए हुए दाने; घी-तेल में तली बेसन की टिकिया
कचरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बेसनमे तरकारी मिलाए छानल बड़ी
Noun
- a snack of fried vegetable mashed in gram flour.
कचरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा