kaDaa meaning in hindi
कड़आ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो स्वाद में अधिक झालदार तथा तीक्ष्ण होने के कारण अप्रिय हो, जो खाने या पीने में असह्य हो, ' मीठा ' का विप र्याय, जैसे कड़ई दवा
- लाक्षणिक अर्थ में, (ऐसी बात) जो अप्रिय तथा कटु हो, जैसे-कड़ई बात, मुहा०-(धन) कड़आ करना = अनिच्छापूर्वक रुपए खर्च करना या लगाना, जैसे-अब सौ रुपए कड़ए करो तो काम चले, (किसी से) कड़आ पड़ना या होना = (क) असंतुष्ट होने पर क्रुद्ध होना, (ख) बुरा बनना, पद-कड़ए कसैले दिन = (क) अकाल, दुर्भिक्ष या रोग के दिन, दुर्दिन, (ख) स्त्रियों के लिए गर्भवती रहने का समय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा