कड़कना

कड़कना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कड़कना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कड़-कड़ शब्द करना, गड़गड़ाना

    उदाहरण
    . बादल कड़कना। . भारी बारिश में बार-बार बिजली कड़क रही है।

  • ज़ोर से शब्द करना, क्रोध में गरजकर बोलना, डाँटना

    उदाहरण
    . इतना सुनते ही वे कड़ककर बोले।

  • किसी चीज़ का चिटकना या टूटना-फूटना, फटना, दरकना
  • आवाज़ के साथ टूटना
  • कड़े रेशमी कपड़े का तह पर से फट जाना

कड़कना के बुंदेली अर्थ

कड़कना

अकर्मक क्रिया

  • गरजना
  • डाँटना

अन्य भारतीय भाषाओं में कड़कना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कड़कणा - ਕੜਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

ककडवुं - કકડવું

कडकडवुं - કડકડવું

उर्दू अर्थ :

कड़कना - کڑکنا

कोंकणी अर्थ :

कडकडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा