ka.DheeloT meaning in braj

कड़ेलोट

कड़ेलोट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - कड़ेलोटन

कड़ेलोट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मालखम्भ की कसरत-विशेष

कड़ेलोट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालखंभ की कसरत

    विशेष
    . इसमें ऊधंतरी करके हाथ को मोगरे पर लाते और उसी पर बदल तौलकर ऐसे उड़ते हैं कि सिर मोगरे के पास कंधे के आसरे रहता है और पाँव पीठ पर से उलटे उड़कर नीचे आता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा