कड़कड़

कड़कड़ के अर्थ :

कड़कड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो वस्तुओं के आघात का कठोर शब्द, घोर शब्द, जैसे, —ताशे या बादल की गरज का
  • कड़ी वस्तु के टूटने या फूटने का शब्द, जैसे, —वह हड्डी को कड़कड़ चबा गया

कड़कड़ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • सख्त, ऐंठा हुआ, 'कड़-कड़ राट'-कड़कड़ी रोटियाँ जो सिककर सख्त हो गयी हों; तुषार या हिम के ऊपर चलने से होने वाली ध्यनि, कौवे की आवाज

कड़कड़ के गढ़वाली अर्थ

  • बड़बड़ाहट, देर तक बोलते जाना
  • बूढों का बोलते ही जाना
  • mutterings.

कड़कड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कड़ी चीज के टूटने, टिन आदि की चद्दर पर किसी चीज के जोर से गिरने की आवाज,

कड़कड़ के ब्रज अर्थ

कड़कड़

स्त्रीलिंग

  • गर्जन
  • किसी कड़ी वस्तु के टूटने का शब्द

कड़कड़ के मगही अर्थ

विशेषण

  • 'कड़कड़' शब्द, कड़कने या टूटने-फूटने की आवाज

कड़कड़ के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • एक प्रकारक ध्वनि जेहन कड़कैत तेलमे होइछ

Onomatopoeia

  • sound of boiling oil or breaking stick, crackling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा