कड़ुआहट

कड़ुआहट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - कड़वाहट

कड़ुआहट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटुता, कड़ुआपन

कड़ुआहट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • bitterness
  • unpleasantness

कड़ुआहट के हिंदी अर्थ

कड़ुवाहट, कड़वाहट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कड़ुआ होने की अवस्था या भाव, कड़ुआपन, कड़वा होने का गुण, कड़वापन, कसैलापन, कटु स्वाद वाला

    उदाहरण
    . खटाई डालने से करेले की कड़ुआहट कम हो जाती है।

  • (लाक्षणिक) एक-दूसरे के प्रति होने वाली दुर्भावना की अवस्था या भाव, वैमनस्य, कटुता, दुश्मनी, वैर, रंजिश

कड़ुआहट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा