कफन खसोट

कफन खसोट के अर्थ :

कफन खसोट के मगही अर्थ

विशेषण

  • कफ़न तक चुराने वाला
  • अत्यन्त लोभी, क्षुद्र वृत्ति का, कंजूस, मक्खीचूस

कफन खसोट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • penny-pincher
  • penny pinching, stingy, cheese-paring

कफन खसोट के हिंदी अर्थ

कफ़न-खसोट

अरबी, हिंदी ; विशेषण

  • शव के ऊपर डाला गया कपड़ा तक उतार लेने वाला, कफ़न-चोर

    विशेष
    . पूर्व काल में एक विशेष जाति के लोग श्मशान में मुर्दों का कफ़न फाड़कर कर (टैक्स) की तरह लेते थे; इसीलिए उन्हें कफ़न-खसोट कहते थे।

  • (लाक्षणिक) बहुत कंजूस, मक्खीचूस, अत्यंत लोभी, सूमड़ा

    उदाहरण
    . सेठ धनीराम कफ़न-खसोट है, एक पैसा भी ख़र्च करना नहीं चाहता।

  • दूसरे के माल को ज़बरदस्ती छीनकर हड़प जाने वाला

कफन खसोट के अंगिका अर्थ

कफनखसोट

विशेषण

  • दरिद्र का धन हरने वाला

कफन खसोट के ब्रज अर्थ

कफ्फन खसोट

विशेषण

  • सूम, कंजूस
  • दूसरे के धन को ज़बरदस्ती छीन कर हड़प जाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा