कहरवा

कहरवा के अर्थ :

कहरवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आठ मात्राओं की एक ताल
  • उक्त ताल पर होने वाला नृत्य

कहरवा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँच मात्राओं का एक ताल

    विशेष
    . इसमें चार पूर्ण और दो अर्ध मात्राएँ होती हैं । इसमें केवल चार आघात होते हैं । इसके बोल यों हैं—धागे तेटे नाग दिन,धागे तेटे नाग—दिन । धा ।

  • दादरा गीत जो कहरवा ताल पर गाया जाता है

    विशेष
    . यह गीत प्राय:नाच के अंत में पाया जाता है ।

  • वह नाच जो कहरवा ताल पर होता है
  • कहारों का नाच

कहरवा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कहरवा ताल पर गाया जाने वाला दादरा

कहरवा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत का एक ताल, दादरा

कहरवा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गीत और नृत्य का एक ताल विशेष

कहरवा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा