कहीं

कहीं के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कहीं के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • somewhere
  • any where
  • lest

कहीं के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किसी अनिश्चित स्थान में , ऐसे स्थान में जिसका ठीक ठिकाना न हो

    उदाहरण
    . वे घर में नहीं हैं, कहीं बाहर गए हैं। . यह पुस्तक भी कहीं रख दीजिए । . आप कहीं से भी लाएँ पर मुझे कच्ची इमली चाहिए ।

  • बहुत अधिक , बहुत बढ़कर

    उदाहरण
    . यह चीज़ उससे कहीं अच्छी है।

कहीं के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कहीं से संबंधित मुहावरे

  • कहीं और

    दूसरी जगह , अन्यत्र , जैसे,—कहीं और माँगो

  • कहीं कहीं

    किसी किसी स्थान पर , कुछ जगहों में , जैसे—उस प्रदेश में कहीं कहीं पहाड़ भी हैं

  • कहीं का

    न जाने कहाँ का , ऐसा जो पहले देखने सुनने में न आया हो , बड़ा भारी , जैसे,—उल्लू कहीं का

  • कहीं का कहीं

    एक ओर से दूसरी ओर , दूर , जैसे,—वह जंगल में भटककर कहीं के कहीं जा निकले

कहीं के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किसी अनिश्चित स्थान में, यदि, कदाचित अधिक

कहीं के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा