कै

कै के अर्थ :

कै के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कितना, किस मात्रा में

    उदाहरण
    . ऊधौ हरि आवंग के दिन में ।


स्त्रीलिंग

  • वमन , उल्टी

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जड़हन धान

क्रिया-विशेषण

  • होना, होकर

    उदाहरण
    . सीत ते सहस कर सहस चरन ह के ।


अव्यय

  • या, अथवा ; कि

कै के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun, Adjective

  • colloquial variant of कितने (see)

कै के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सर्वनाम, विशेषण

  • कितना, किस कदर, जैसे — कै आदमी आए हैं
  • किस मात्रा या मान को

संस्कृत ; अव्यय

  • या , वा , अथवा , या तो

    उदाहरण
    . जन्म सिरानो ऐसे ऐसे । कै घर घर भरमत जदुपति बिन, कै सोवत कै जैसे । कै कहुँ खान पान रसनादिक, के कहुँ वाद अनैसे । —सूर (शब्द॰) । विशेष — इस शब्द के साथ प्रश्न में 'धौं' 'धौं' प्रायः आता है । जैसे, — . कैधों व्योमबीथिका भरे हैं भूरि धूमकेतु कैधों रस बीर तरवारि सी उधारी है । — तुलसी ग्रं॰, पृ॰ १७० । . कैधों अनंग सिंगार को रंग लिख्यो नर मंत्र बसीकर पी को । — दिनेश (शब्द॰) ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मोटा जड़हन धान

संस्कृत ; प्रत्यय

  • संवंधवाचक का, की के स्थान पर प्रयुक्त विभक्ति

    विशेष
    . विशेष — करण कारक के रूप में भी इसका प्रयोग होता है; जैसे, — कहु जड़ जनक धनुष कै तोरा । — मानस, १ । २७० ।

    उदाहरण
    . धोबी कै सो कूकर न घर को न घाट को । तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ११२ । . रामकथा कै मिति जग नाहीं ।

कै के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कितने, कितना

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उलटी, वमन

कै के अवधी अर्थ

  • क्यों जी, क्यों भाई, कै हो, इसके आगे प्रायः सबोधित व्यक्ति का नाम जोड़ दिया जाता है

सर्वनाम

  • कितना, कितनें

कै के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वमन, उल्टी, दे०- उखाल

कै के गढ़वाली अर्थ

कैकु

विशेषण

  • कितने

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उल्टी

सर्वनाम

  • किस आदमी को? किसको

Adjective

  • how many, how much.

Noun, Feminine

  • vomiting, nausea.

Pronoun

  • to whom.

कै के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • कितने, कई, कितने ही, उदा. केऊदार-कई बार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विकल्पवाची योजक शब्द, वमन, उलटी, कितने, कित्ते

    उदाहरण
    . उदा. के ठौआ,


सर्वनाम

  • कितने, या अथवा, कैऊ -कई, कैत-कहते, कैदई- कह दिया, कैना-कहना, कैसो-किस तरह, कैसें

कै के मगही अर्थ

विशेषण

  • कितना, कितनी संख्या का

अन्य भारतीय भाषाओं में कै के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कै - ਕੈ

उलटी - ਉਲਟੀ

गुजराती अर्थ :

ऊलटी - ઊલટી

वमन - વમન

ओकारी - ઓકારી

उर्दू अर्थ :

कै़ - قے

कोंकणी अर्थ :

ओंकारो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा