पंचमी

पंचमी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पंचमी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the fifth day of each lunar fortnight

पंचमी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चांद्र मास के प्रत्येक पक्ष की पाँचवी तिथि, शुक्ल या कृष्णपक्ष की पाँचवीं तिथि

    विशेष
    . व्रत आदि के लिए चतुर्थीयुक्ता पंचमी तिथि ग्राह्य मानी गई है।

    उदाहरण
    . भारत में श्रावण शुक्ल पंचमी के दिन नाग पंचमी का पर्व परंपरागत श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया जाता है।

  • (महाभारत) द्रौपदी
  • व्याकरण में अपादान कारक
  • संगीत में एक रागिनी
  • वैदिक युगीन एक प्रकार की ईंट जो एक पुरुष की लंबाई के पाँचवें भाग के बराबर होती थी और यज्ञों में बेदी बनाने के काम आती थी
  • तंत्र में एक मंत्र विधि
  • एक प्रकार की बिसात जिस पर गोटियाँ खेलते थे

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बसंत पंचमी का त्यौहार

    विशेष
    . देवप्रयाग में इस दिन बहुत बड़ा मेला लगता है।

पंचमी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पंचमी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चांद्र मास के प्रत्येक पक्ष की पाँचवीं तिथि

Noun, Feminine

  • fifth day of every lunar month

पंचमी के मैथिली अर्थ

पञ्चमी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाँच

Noun, Feminine

  • five.

पंचमी के मालवी अर्थ

  • हर पक्ष की पाँचवीं तिथि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा