camp meaning in Hindi

camp

  • /kæmp /

camp के हिंदी अर्थ

  • हाकिमों या सेना के ठहरने का स्थान, लश्कर, छावनी, पड़ाव, डेरा
  • यात्रियों के ठहरने का स्थान
  • किसी कार्य या चीज़ के विस्तार, प्रचार या जागरूकता आदि के लिए लगाया गया शिविर, किसी विशिष्ट कार्य के लिए किया गया वह आयोजन जिसमें लोगों की सहभागिता अपेक्षित हो, जैसे- मेडिकल कैंप, सांस्कृतिक कैंप
  • वह क्षेत्र जहाँ गर्मी के मौसम में बच्चों की देख-रेख और उनके लिए क्रिया-कलापों की व्यवस्था की जाती है
  • एक प्रकार की जेल
  • लोगों का वह समूह जो एक साथ किसी शिविर में रहता है

संज्ञा

  • कैम्प, शिविर, डेरा
  • शिविर स्थल
  • पड़ाव
  • पुराना क़िलेबंदी वाला स्थल
  • छावनी
  • अस्थायी नगर
  • (लाक्षणिक) सैनिक सेवा या जीवन

अकर्मक क्रिया

  • डेरा डालना, शिविर लगाना, कैम्प में रहना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा