kairaT meaning in hindi

कैरट

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

कैरट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साढ़े तीन ग्रेन की एक तौल , दे॰ 'करात'
  • एक प्रकार का मान जिसमे सोने की शुद्धता और उसमें दिए हुए मेज का हिसाब जाना जाता है

    विशेष
    . युरोप और अमेरिका में बिलकुल खालिस सोने का व्यवहार प्रायः नहीं होता और उसमें अपेक्षाकृत अधिक मेल दिया जाता है । इसीलिये जो सोना बिलकुल शुद्ध होता है उसे २४ कैरट का कहा जाता है ।— यदि आधा सोना और आधा दूसरी धातु का मेल हो तो वह सोना । १२ कैरट का और यदि तीन चौथाई सौना और एक चौथाई मेल हो तो वह सोना १८ कैरट का कहा जाता है । इसी प्रकार १४, १६, २० और २२ कैरट का भी सोना होता है जिनमें से अंतिम सबसे इच्छा समझा जाता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा