कैथ

कैथ के अर्थ :

कैथ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कँटीला पेड़ जो बेल के पेड़ के समान होता है और जिसमें बेल के आकार के फल लगते है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ छोटी, जड़ की ओर लंबोतरी और आगे की और गोल होती हैं और एक सीके में लगी रहती हैं । फल खाने में कसैला और खटमिट्ठा होता है और उससे चटनी तथा अचार बनाते है । लोग कहते है, हाथी पूरा कैथ बिना चबाए निगल जाता है और कुछ समय बाद उसकी लीद के साथ पूरा कैथ निकलता है, जिसमें गूदे के स्थान में लीद भरी होती है । इसीलिये संस्कृतवालों ने एक 'गजकपित्य' न्याय बना रखा है । इसकी लकड़ी जरदी लिए सफेद और मदबूत होती है और सगहे बनाने के काम में आती है ।

    उदाहरण
    . इस वन में कैथ की अधिकता है ।

कैथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the wood apple—Feronia elephantum

कैथ के ब्रज अर्थ

कैथा

पुल्लिंग

  • बेल के पेड़ के समान कॅटीला पेड़ विशेष ; उक्त वृक्ष का फल जो बेल के सामान होता है

कैथ के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • छोटे बेल के आकार का खट्टा-मिट्ठा स्वाद का एक फल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा