कजरा

कजरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कजरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'काजल'
  • काली आखों— वाला बैल

विशेषण

  • काली आँखोंवाला, जिसकी आँखों में काजल लगा हो या ऐसे मालूम हो कि काजल लगा है जैसे,—कजरा बैल

कजरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काजल, काली आँख का बैल

कजरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कालिख, काजल जैसी, काजल लगी आँखें, कजराई-श्यामता, कालापन,

कजरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काजल

    उदाहरण
    . दौरि जात जी में तेरो कजरा कजाकु सो ।

कजरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धान, गेहूँ, जौ, आदि के हरे पौधों को काटने वाला एक कीड़ा, बैल जिसकी आँख काली होती है या आँखों के चारों ओर काली या नीली धारी होती है, काजल

कजरा के मैथिली अर्थ

कजला

संज्ञा

  • धानक एक रोग

Noun

  • a pest of paddy.

कजरा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • काजल, अंजन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा