कजरी

कजरी के अर्थ :

कजरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'कजली—१'

    उदाहरण
    . ओरहु कजरी तन लपटानी मन जानी हम धोवत ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक धान जो काले रंग का होता है

    उदाहरण
    . कपूर काट कजरी रतनारी । मधुकर, ढेला, जीरा सारी ।

कजरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कजरी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बरसात में गाने की एक तरह की गीत, काजल लगी हुई आँख, गहरा हरा रंग

कजरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपक से निकला हुआ कालिख, कालिमा, बादलों की घनी काली घटा
  • सावन भादों का प्रसिद्ध गीत कजली

कजरी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : कजरिया

कजरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय जिसकी आँख के नीचे काजल की तरह रेख हो

कजरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कालापन
  • श्यामा गाय
  • एक रचना का भेद जो पूर्वी प्रान्त में गाई जाती है
  • एक धान जो काले रंग का होता है

कजरी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • वर्षा ऋतु में गाया जाने वाला एक गीत; गाय जिसकी आँखों के चारों ओर काला घेरा हो; काले रंग की गाय

कजरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कज्जली
  • काइ, एक जलजीवी वनस्पति जे ठोस धरातल पर मखमल जकाँ पसरैत अछि
  • एक धान

Noun

  • lamp black, soot.
  • moss, celadon, willowgreen.
  • a rice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा